Wednesday, July 02, 2008
अलविदा अक्षय!
सबसे पहले तो ब्लॉग करने की ये नई व्यवस्था से मैं बोहोत आनन्दित हुआ हूँ! ऊपर से १० वर्षों के पश्चात् अपनी हिन्दी भाषा का उपयोग फ़िर एक बार कर्ने का ये मौका गवाना नही चाहता। बस अभी थोड़े समय पहले मैं अक्षय को उसके वाहन तक छोड़ कर आया हूँ। अक्षय अपने नए सफर पर निकल चला है जो सिर्फ़ जर्सी पर ही ख़तम नही होगा। अपनी नई नौकरी की आड़ में अब वोह एमहर्स्ट छोड़ चुका है। बस मैं यही बोलना चाहता हूँ की बोहोत अच्छा समय निकला है तेरे साथ यार। मैं याद करूँगा हमारी लम्बी बातें, या शायद मेरी लम्बी बातें। पार्टी (अक्षय) को मिलने से पहले मैं कोई ऐसे लड़के से मिला नही था। साफ़ नज़र आता है की लड़का बिज़नस वातावरण में बड़ा हुआ है। बात में एक ज़ोर, बोल दिया तो बस बोल दिया के प्रकार की एक भावना। पर ये सिर्फ़ मुझे पता है की पार्टी भी रोता है। उस बात के लिए माफ़ करना यार पार्टी, मैं भी थोड़ा आश्चर्यचकित हो गया था, उस दिन। मैं उम्मीद करता हूँ की मेरे घंटों के रियाज़ ने तुझे बोहोत ज़्यादा परेशान नही किया होगा। पार्टी के एमहर्स्ट में काफ़ी पन्गे हुए हैं लोगों से, कॉलेज से, पर जैसा भी है, पार्टी तू अच्छा आदमी हैं, और मैं ये मानता हूँ। अब आगे निकला है तो आगे ही देखना और खुश बन्दों/ बंदियों से ही मिलना, तुझपे उसका बोहोत फरक पड़ता है। लाल मास से दूर रहना और दारू पर काबू रखना, बाकी सब अच्छा होगा। इंशा-अल्लाह !आज घर जाने में बुरा लग रहा है, क्यूंकि पता है की तू उस सोफे पर नही बैठा होगा। ये भी पता है की आज कोई वर्क परमिट को लेकर नही रो रहा होगा। साथ में १०१ बारी 'जब वी मेट' भी देखने वाला नही होगा। पर जिंदगी की सबसे अच्छी और बुरी बात है की लोग आगे बढ़ जाते हैं। तो यही सोच कर मैं भी खुश हो रहा हूँ। नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं। ................................शरद।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
hindi padh kar accha laga, but pata bhi laga ke apne kafi samay baad hindi ka prayog kiya hai...magar kya likha hai...wah wah wah...to party chala gaya aur party bhi nahin di :P
yahi hota hai jab 10th ke baad hindi naa padho. Party to chala gaya, part jaayegaa kahaan. waapas aayegaa to party lenge!
party,sorry,i couldnt read the blog earlier..Par aap jo kuch bhi lekhe ho, kafi touching tha..lagta hai aapne sache dil se likha hoga yeh blog..party ka andaaz-e-bayein mashallah hai!!
Post a Comment